जहांगीराबाद : 19 सितंबर नगर में स्वच्छ भारत मिशन 2024 के तहत बार्ड न0 17 मोहल्ला पाठक में बार्ड सभासद आवास पर स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों व बार्ड निवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर गोष्ठी का आयोजन किया। दिन गुरुवार को बार्ड 17 पाठक की सभासद शशी पाठक के आवास पर स्वच्छ भारत मिशन 2024 में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये बार्ड स्तर पर स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान समिति सदस्यों व लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बार्ड सभासद शशी पाठक ने कहा कि सरकार ने स्वच्छता को लेकर गोष्ठी कार्यक्रम निर्धारित कर एक अच्छी पहल की है, इससे लोगो मे स्वच्छता को लेकर उत्साह पैदा होगा और अपने बार्ड के साथ साथ नगर को भी स्वच्छता में स्थान प्राप्त होगा। वही स्वच्छता समिति की सदस्य विनीता अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को अपने घर के साथ साथ आस पड़ोस में भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए, यदि कोई व्यक्ति अपने घर के कूड़े को निर्धारित स्थान पर नही डालता है तो उसे स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं गोष्ठी में उपस्थित पालिका एसआई राकेश कुमार व अशोक कुमार ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर घर स्वच्छता पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विजेता प्रतिभागियों को राज्य सरकार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद पति हंसराज पाठक, विनीता अग्रवाल, सतीश पाठक, प्रवीण शर्मा, अमित गोयल, मनोज ओझा, कुलदीप शर्मा, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। फोटो। गोष्ठी में स्वच्छता का संदेश देते समिति सदस्य।

Spread the love