श्री श्याम सखा युवा मंडल द्वारा आयोजित 16वीं श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर राम जन्म एवं कृष्ण अवतार लीलाओं का हुआ दिव्य वर्णन

बुलंदशहर : श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वाधान में गंगा मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित कथा पंडाल में चल रही 16वीं श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा आज भक्तिभाव एवं उत्साह के वातावरण में संपन्न हुई।कथा वाचक पूज्य श्री कृष्ण विजय कृष्ण जी महाराज (वृंदावन) ने अपने मधुर कंठ से आज के पावन प्रसंगों — श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण अवतार एवं नंद महोत्सव लीलाओं का विस्तृत एवं भावपूर्ण वर्णन किया।महाराज श्री ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग में प्रभु श्रीराम के अवतरण के साथ संपूर्ण सृष्टि में आनंद का संचार हुआ। देवताओं ने पुष्पवृष्टि कर हर्ष व्यक्त किया और अयोध्या नगरी में उल्लास का वातावरण व्याप्त हो गया।इसके पश्चात श्रीकृष्ण अवतार प्रसंग में उन्होंने बताया कि जब पृथ्वी पाप के भार से व्यथित हुई, तब भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा में देवकी के गर्भ से अवतार लेकर धर्म की पुनर्स्थापना की।नंद महोत्सव के प्रसंग में महाराज श्री ने नंद बाबा के घर आनंद उत्सव का मनमोहक चित्रण करते हुए कहा कि यह प्रसंग भक्ति, प्रेम और ईश्वर की करुणा का प्रतीक है। कथा के दौरान पंडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा।आज की कथा में श्रीमती कीर्ति गांगुली धर्मपत्नी दीपेन गांगुली एवं लक्ष्मी राजपूत धर्म पत्नी अतुल कृष्ण ने सयुक्त रूप से यजमान के रूप में उपस्थित रहकर विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं कथा का श्रवण किया।कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, सभी ने दिव्य प्रसंगों का रसपान किया। आयोजक मंडल के संरक्षक अजय कुमार वर्मा नलिन गांगुली पदाधिकारी मुनेश कुमार, एडवोकेट विकास अग्रवाल, अभिनव वर्मा,हर्षित तायल, आशु वर्मा ,चंद्र प्रकाश, पंडित गुरुदत्त पाठक ने सभी भक्तों से अनुरोध किया गया कि वे 17 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक कथा श्रवण हेतु सपरिवार उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *