बुलंदशहर : रिपोर्ट जावेद खान आज फिर तीसरी बार खुर्जा क्षेत्र के हाजीपुर भटौला में बड़ा हादसा होने से टला, पूर्व में भी तीन किसानों की जा चुकी है जान।
एक महीने पहले भी पांच लोग 11000 हजार लाइन का तार टूटने से बुरी तरह झुलसकर हो गए थे घायल। जिनका आज भी चल रहा है उपचार।
बिजली विभाग से बार बार शिकायत करने पर भी अधिकारी नहीं दे रहे जर्जर विद्युत लाइन की ओर कोई ध्यान। जर्जर विद्युत लाइन जो बनी थी बड़े हादसे का कारण।
कारण एक महीने पहले भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने तत्काल लाइन के नीचे जाल लगवाने और केवल वाली लाइन डलवाने की, की थी मांग।
इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी अधिकारियों ने एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नहीं दिया इस ओर कोई ध्यान। अब तक न तो केवल की लाइन डाली गई है और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है।
जिस कारण ग्रांमवासियो में पनप रहा है भारी रोष, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा- जल्द बिजली विभाग के अधिकारियों का किया जाएगा घेराव। जिसके लिए आज बनाई जा रही है रणनीति।