दिल्ली बम ब्लास्ट में मृतकों को #बुलंदशहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, दोषियों को नेस्तनाबूद करने की मांग

बुलंदशहर : दिल्ली में हुए भीषण बम ब्लास्ट में मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर द्वारा कैंडल मार्च जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में निकाला गया। यह कैंडल मार्च मलका पार्क से प्रारंभ होकर काला आम चौराहे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कांग्रेसियों ने शोक सभा कर मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।मार्च के दौरान कांग्रेसजनों ने दिल्ली बम ब्लास्ट की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही, इस घटना के संदर्भ में सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाकामी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आक्रोश प्रकट किया।जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि देश की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करती हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार दोषियों को तुरंत पकड़कर कठोरतम सज़ा सुनिश्चित करे तथा खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए। जियाउर्रहमान ने कहा कि पीएम और गृहमंत्री को चुनाव की चिंता छोड़ देश की सुरक्षा व्यवस्था की फिक्र करनी चाहिए। कांग्रेसियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, सुभाष गांधी, साजिद गाजी, नईम मंसूरी, डॉ एसडी शर्मा, शकील अहमद, आदेश मुद्गल, आदर्शदेव शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, सलीमुद्दीन गौहर, सचिन वशिष्ठ, आशु कुरैशी, रहमत अली, पुष्पेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, युधिष्ठिर शर्मा, विकास शर्मा, मुन्ना कुरैशी, कुंवर आदिल, नवेद, मजहर अली, वरिष्ठ नेता कैफ़ी फैसल आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *