अपना शहर

स्वास्थ्य विभाग ने त्यौर-बुजुर्ग में लगाया स्वास्थ्य शिविर

  • शिविर में गांव लोगों की जांच के बाद बांटी दवाई
  • गांव के लोगों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक

छतारी: स्वास्थ्य विभाग ने त्यौर-बुजुर्ग में शुक्रवार को शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। जिन मरीजों को दवा की जरूरत थी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवा उपलब्ध करायी गयी। बाकी लोगों को खांसी-बुखार संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान गांव के लोगों को बताया गया कि वह मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक रहें। कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रहे ताकि मच्छर न पनपने पाये।

पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया शुक्रवार को त्यौर-बुजुर्ग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर मरीजों के खून की जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर  स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत गांव में टीम भेज कर स्वास्थ्य शिविर लगवाया। जहां पर 38 मरीजों को जांच के बाद दवा बांटी दी गई। उसी दौरान डा. मनोज कुमार ने गांव की मुख्य गलियों का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि गांव में जगह-जगह जल भराव और गंदगी के ढेर हैं। जिसमें मच्छर पान रहे हैं। उन्होंने मामले में ग्राम पंचायत सचिव को गांव की साफ सफाई करते हुए फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इसलिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें। घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, जलभराव न होने दें, मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। स्वास्थ्य शिविर में डा. नवीन कुमार, वीर प्रताप सिंह, हेमेंद्र कुमार, संदेश कुमार, मीनू कुमारी आदि ने अपना योगदान दिया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *