बुलंदशहर : में खुर्जा स्थित AKP डिग्री कॉलेज में आज से प्रारंभ हुए पाँच दिवसीय Youth Festival “ULLAS” का मुख्य अतिथि के रूप विधायक मीनाक्षी सिंह ने विधिवत हवन पूजन करके एवं फीता काटकर शुभारंभ कराया….Youth Festival में कॉलेज की छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया एवं प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया गया…इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती डिंपल विज , सभी शिक्षक गण, प्यारे बच्चे एवं हमारे सभी साथी उपस्थित रहे….
पाँच दिवसीय Youth Festival “ULLAS” का विधायक ने किया शुभारंभ
