भाजपा जिला कार्यालय पर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

बुलंदशहर : में भाजपा जिला कार्यालय, बुलंदशहर पर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की तथा बैठक का संचालन अभियान के संयोजक भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा ने किया ।बैठक में आगामी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि “यह अभियान लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि त्रुटि रहित मतदाता सूची का पुनरीक्षण करके वह बूथ स्तर पर सक्रिय होकर हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में योगदान दे।”इस अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम संशोधन, स्थानांतरण एवं विलोपन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक मंडल एवं बूथ स्तर पर विशेष प्रशिक्षण, जनजागरण अभियान एवं डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जाएगाबैठक में भवतोष गुर्जर, जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, अजय त्यागी , संजय गुर्जर ,जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दुल्हेरा, नागेंद्र प्रधान, ऊषा बंसल ,अभय गर्ग, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, शिंभू सिंह राघव नेपाल सिंह लोधी ,अरविंद दीक्षित, ठाकुर ललित सिंह, आनंद चौधरी, हितेश गर्ग कुलदीप चौधर ,गौरव मित्तल ,अभिनव वर्मा,पवन लोधी ,पुष्कर सिंह, सुंदर पाल सिंह तेवतिया कमल मकवाना आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *