- इस संग्राम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं: सैयद मुनीर अकबर
बुलंदशहर : आज़ दिनांक 02-09-2023 को जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार एक सितंबर से छः सितंबर तक मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम को ग्राम पंचायत सुजावलपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजित की गई। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रेस वार्ता की।
संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमें भारत के लोगो की है आइये इस संग्राम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देव राव ने एक अखबार में लेख लिखकर मौजूदा संविधान की जगह नया संविधान लाने की बात की इससे पहले भी कि सरकार के मंत्री अनंत हेगडे कह चुके हैं भाजपा सत्ता में आई ही संविधान बदलने के लिए है मोहन भागवत भी पहले यह कह चुका है यानी कोई वजह नहीं की लेख में व्यक्त विचारों से मोदी सरकार की मंशा न मानी जाए हालांकि यह कोई नया राग नहीं है 26 नवंबर 1949 को देश में संविधान अंगीकार किया था जिसके चार दिन बाद ही 30 नवंबर को आरएसएस ने अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिख दिया था कि देश संविधान से नहीं मनुस्मृति से चलना चाहिए। 2002 में भी अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने संविधान की समीक्षा के लिए आयोग का गठन कर दिया था लेकिन तब पूर्ण बहुमत न होने और जनता के विरोध भांप कर संघी सरकार पीछे हट गई थी।
पटियाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे इंजीनियर इमरान अली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा सभी में कानूनी समानता लाने के नाम पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के बहाने भविष्य में आरक्षण को भी खत्म करने का रास्ता खोला जा रहा है क्योंकि आरक्षण भी एक विशेष अधिकार है जो सामाजिक आधार पर सिर्फ दलितों और पिछड़ों को मिला है। यानी कांग्रेस के कमजोर होने पर संवैधानिक अधिकार ही खतरे में पड़ गए हैं। वहीं दलित समाज को को अपमानित करने के लिए उसे गीता प्रेस को पुरस्कृत किया गया है जिसने बाबा साहब पर जातिगत टिप्पणी करने वाले लेख छापे थे।
प्रदेश सचिव सैयद अबरार अली ने कहा की आज़ पर संविधान पर मंडरा रहे खतरे के बारे में चर्चा कर रही है क्योंकि कांग्रेस मानती है की संविधान पर कोई भी प्रहार बाबा भीमराव अंबेडकर पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी पुरानी दो सांसद वाली स्थिति में पहुंचाने के लिए दलित और मुस्लिम को एक साथ आकर कांग्रेस का साथ देना होगा तभी संविधान की रक्षा की जा सकेगी।तब हम कहें सकते हैं क्योंकि जब तक कांग्रेस सरकार में रही संविधान सुरक्षित रहा मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान है।
जिला चेयरमैन मोहम्मद मियां व शहर चेयरमैन शम्शुद्दीन उर्फ एस खान ने स्कूल के बाहर पर्चा वितरण किये कहा कि जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस को वोट करते थे तब 1989 तक पूरे देश में भाजपा के सिर्फ दो ही सांसद होते थे। यह इतिहास फिर से हमें दोहरा सकते हैं।भाजपा सरकार में महंगाई मार से गरीब, मजदूर, बेरोजगार व किसान सबसे ज्यादा त्रस्त है 2024 के सभी समाज के एकजुट होकर ही दिल्ली का रास्ता तय होगा इसलिए आप लोग अपने हक़ के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें।
संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमें भारत के लोगो की है* आइये एक सितम्बर से छः सितंबर तक मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान बचाने के इस संग्राम में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस मौके पर मास्टर खलील अहमद हाशिम अहमद इसरार सैफी अनीश सैफी बरकत अली ने बसपा और सपा छोड़कर अपने सैकड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने और 2024 में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने बैठक में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया जिला सचिव मुस्लिम रजा सलीम सैफी जिला महासचिव योगेश श्रीवास्तव सिढपुरा सभासद अमित गुप्ता जी,सभासद मोहम्मद इसराइल मोहम्मद इश्तियाक जैनुल शेख इमामुद्दीन अली हाफिज वसीम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।