हरेंद्र सिंह पांगती अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील शिकारपुर ने सचिव मोहम्मद हनीफ खां की सेवानिवृत्ति होने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी बड़े धूमधाम से सभी कर्मचारियों ने सचिन की विदाई समारोह की गई
बुलंदशहर : शिकारपुर मोहम्मद हनीफ खाॅ सचिव शिकारपुर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई बड़े धूमधाम से विदाई समारोह किया गया विदाई समारोह में शामिल हरेंद्र सिंह पांगती अपर जिला सहकारी अधिकारी शिकारपुर एवं हरीश कुमार एडीओ शिकारपुर एवं पहासू अपर जिला सहकारी अधिकारी शिकारपुर द्वारा कहा गया कि सभी कर्मचारी मिलजुल कर कार्य करें और सदस्यता अभियान 2025 ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं इस अवसर शामिल रहे अबिनेन्द चौधरी शाखा प्रबंधक शिकारपुर डाक्टर आर आर यादव उप शाखा प्रबंधन शिकारपुर दीपक शर्मा शाखा प्रबंधक पहासू राजपाल शर्मा सचिव बी पेक्स सुरजावली राकेश कुमार चौधरी बी पेक्स चौढेरा धर्मेंद्र सिंह सचिव खण्डवाया राजकुमार सचिव अजवीर सिंह उर्फ गुड्डू सचिव शिवचरण सचिव विनोद शर्मा सचिव विशाल गुप्ता सचिव अजय कुमार सचिव सुभाष शर्मा सचिव सोनू शर्मा आंकिक सत्येंद्र कुमार आंकिक मोनू शर्मा आंकिक कपिल चौधरी आंकिक अरविंद शर्मा आंकिक धर्मेंद्र कुमार आंकिक बी पेक्स कुमरपुर शेर सिंह कार्यालय सहायक दिनेश शर्मा कार्यालय सहायक सभी कर्मचारियों ने फूलमाला एवं गुलदस्ता भेंट कर विदाई बड़े धूमधाम से की गई सचिव मोहम्मद हनीफ खा ने कहा कि सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद
