बुलंदशहर : आज दिनांक 02.09.2023 को बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत जोन-1 बुलन्दशहर में बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के साथ जाकर ग्राम धमेडा रोड से मालागढ़, दक्ष गार्ड के सामने बुलन्दशहर पर लगभग 10 बीघा भूमि पर श्री प्रमोद लोधी द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी एवं घमेड़ा रोड से मालागढ़ रोड, मदरसे के सामने बुलन्दशहर पर ही लगभग 2.5 बीघा भूमि पर श्री प्रमोद लोधी व श्री लाला सुरेश द्वारा विकसित की जा रही अनधिकृत कालोनी तथा नया गांव घमेडा रोड से मालागढ रोड, ईडन गार्डन के सामने बुलन्दशहर पर श्री रतन सिंह व श्री ब्रमानन्द द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनधिकृत कालोनी को ध्वस्त किया गया।
उक्त सीलिंग हेतु नामित पुलिस बल, जिला प्रशासन एवं बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता / अवर अभियन्ता एवं अन्य सहायक स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। सीलिंग / ध्वस्तीकरण अभियान प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदया डा० अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदया डा० अंकुर लाठर ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें एवं किसी अवैध कालोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय न करें। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदया डा० अंकुर लाटर द्वारा बताया गया कि ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान अनवरत जारी रहेंगे। स्वीकृत कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट www.bdabulandshahr.in पर उपलब्ध है, उक्त सूची में अंकित स्वीकृति कालोनियों के अतिरिक्त समस्त कालोनियां अनाधिकृत हैं, इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर-8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
Ahaa, iits good dialogie about this article at this place aat this webpage, I have
readd aall that, so nnow mee aso commenting at tyis place.