एक हज़ार सात सौ छात्र-छात्राओं के समवेत स्वर में गायन से गूंजा परिसर भाविप द्वारा राष्ट्रीय महा समूहगान का आयोजन

बुलंदशहर : डिबाई भारत विकास परिषद डिबाई द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर स्थानीय त्रिवेणी दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय महा-समूहगान का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत महा-समूहगान का आयोजन उन विद्यालयों में आयोजित करती है जहाँ सहभागी विद्यर्थियों की संख्या एक हज़ार से अधिक हो। इसी परिपेक्ष्य में इस वर्ष का प्रथम महा-समूहगान आयोजन उक्त विद्यालय में किया गया। महा-समूहगान का शुभारंभ शाखा के मार्गदर्शक पी. पी. सिंह, संजीव राठी, विद्यालय प्रबंधक गिर्राज वार्ष्णेय, उप प्रबंधक एवं शाखा सचिव वी. के. राय, कोषाध्यक्ष नौरंगी लाल तथा महिला संयोजिका श्रीमती रजनी गुप्ता ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प समर्पित कर किया। समूहगान में 1700 से अधिक छात्र-छत्राओं ने समवेत स्वर में महा-समूहगान का गायन किया। देश प्रेम व राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत संगीत की स्वरलहरी पर गीत “कोटि कोटि कंठो ने गाया माँ का गौरव गान है” के ध्वनिघोष से पूरा कालेज परिसर गुंजित हो गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये भारत विकास परिषद व सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। भाविप की ओर से विजय कुमार राय ने परिषद के उक्त संस्कार प्रकल्प को आयोजित कराने में सहयोग हेतु विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी सहित शैक्षणिक स्टाफ व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love