बुलंदशहर : में दिनांक 30 मार्च 2025 कोभारत विकास परिषद गौरव बुलंदशहर शाखा द्वारा बड़े ही धूमधाम से चैत्र प्रतिपदा हिन्दु नववर्ष संम्वत 2082 नुमाइश के बरन हॉल के पास 501 दीप जलाकर माँ भारती के मानचित्र पर दीप जलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिन्दू नववर्ष मनाया गया और हिन्दू नववर्ष पर आधारित जानकारी पंपलेट वितरण करके लोगों को जागरूक किया कि हिन्दू नववर्ष किस रूप में मनाया जाता है जिसमें आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दीप जलाकर नववर्ष मनाया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सीए मनीष मांगलिक राकेश मित्तल रहे अध्यक्ष विजय गोयल सचिव राजेन्द्र गोयल कोषाध्यक्ष राकेश गोयल महिला संयोजिका नीता सिंघल व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल अरुण गुप्ता विजय गर्ग
मनोज गुप्ता रेनु गर्ग ऋतु अग्रवाल डा.अनिल कुमार
आदि उपस्थित रहे
भारत विकास परिषद गौरव ने हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया
