औरंगाबाद : बुलंदशहर औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ईलना के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में कहा गया है कि ईलना के ही रहने वाले हरलाल, खचेडू और देशराज सिंह ने उनकी पुस्तैनी ज़मीन का पूर्व में फर्जी तरीके से बैनामा करा कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। शिकायत दर्ज कराने पर न्यायालय ने उक्त बैनामे को खारिज कर दिया था। लेकिन दबंग लोग जो कि आपराधिक मामलों में लिप्त हैं उनकी जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं और मारने पीटने पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इन अवैध कब्जे दारों ने क्षेत्रीय विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था जबकि विधायक का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र पर जयपाल रघुवर उर्मिला व अशोक के हस्ताक्षर हैं। ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी मोटर चोरी व लूट के शातिर बदमाश हैं हरलाल और खचेडू बुलंदशहर की लूट में जेल भेजे गए थे। इनका आपराधिक इतिहास है।
दबंगों ने कब्जा ली अवैध रूप से लाखों की बेशकीमती जमीन ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…