शिकारपुर : नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने नगर में पुलिस फोर्स के साथ नगर की अधिकांश दुकानों व गोदामों पर पोलिथीन अभियान चलाया पोलिथीन अभियान देख पोलिथीन विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, पोलिथीन अभियान में कुछ अलग दिखाई दी रास्ते में नायब तहसीलदार रतन बरनवाल, नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, व कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एस आई विशाल प्रताप, एस आई मंजीत कुमार, व पुलिस फोर्स के साथ प्रतिबंधित पोलिथीन, प्लास्टिक, थर्माकोल, आदि को जब्त अभियान किया पोलिथीन विक्रेता जतिन पुत्र जयप्रकाश मौहल्ला नौगंज सर्राफा बाजार, नौशाद पुत्र शरीफ मौहल्ला नौगंज व राधेश्याम ट्रेडिंग कम्पनी मौहल्ला चौक से 60 किलो पोलिथीन, प्लास्टिक, व थर्माकोल, जब्त करते हुए 55000 रुपये का जुर्माना लगाया गया नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने कहा की पोलिथीन पूर्णत्या प्रतिबंधित है जिसका उपयोग वर्जित है तथा दुकानदारों से कपडे अथवा जूट के थैलों को उपयोग में लाते हुए शिकारपुर नगर पालिका परिषद का सहयोग करने की अपील भी की शिकारपुर नगर पालिका द्वारा नगर के मुख्य मार्गो व बाजारों में इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा पोलिथीन विक्रेताओं को बचाया गया जब नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, कड़े तेवरों दिखी तो नगर पालिका के कर्मचारियों को इधर-उधर जाते देखा गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोलिथीन विक्रेताओं को सफेद पोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जब नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, पोलिथीन अभियान चला रही थी तो नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, के फोन बजता रहा लेकिन नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने भी एक भी फोन नही उठाया फोन बजता रहा नगर पालिका ईओ नीतू सिंह पोलिथीन जब्त करती रही पोलिथीन अभियान देख पोलिथीन विक्रेताओं में जमकर हुई चहल-पहल आने-जाने वाले लोगों के मुंह से एक बात निकल रही थी ये लेडिज अधिकारी ने तो लाला लोगों की हवा निकाल दी है ।
नायब तहसीलदार, ईओ, ने चलाया नगर में पोलिथीन अभियान 60 किलो पोलिथीन जब्त कीनगर पालिका ईओ, का फोन बजता रहा लेकिन ईओ पोलिथीन अभियान चलाती रही
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…