बुलन्दशहर : यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जनपद बुलन्दशहर के पदाधिकारी द्वारा एक बैठक का आयोजन काले आम चौराहे पर स्थित मलका पार्क में किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष माधव शर्मा एवं जिला महामंत्री दीपक शर्मा द्वारा अवगत कराया गया। कि यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जनपद बुलन्दशहर की कमेटी ( यूनिट) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। जिला स्तर, तहसील और ब्लाकों पर दोबारा से कमेटी गठित की जाएगी। इस बैठक में जिला अध्यक्ष माधव शर्मा,जिला महामंत्री दीपक शर्मा,जिला कोषा अध्यक्ष नंदकिशोर लोधी, जिला उपाध्यक्ष, मोहित कौशिक, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपस्थित रहे।
उपजा के पदाधिकारी की बैठक हुई संपन्न।
