औरंगाबाद : बुलंदशहर गोवर्धन पर्व पर हुए संकीर्तन कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति गीतों से अपने गिर्राज महाराज को रिझाया। सैकड़ों नर-नारियों ने भक्ति सागर में जमकर गोते लगाये।एक शाम गिर्राज धरण के नाम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की देर शाम झब्बा कालोनी स्थित कोमित अग्रवाल के आवास पर श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक कोमित अग्रवाल ने पूजा अर्चना करते हुए किया। पूजन ठाकुर सुनील सिंह ने संपन्न कराया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने गणेश वंदना,सरस्वती वंदना,गुरु वंदना करते हुए भक्तिगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। बाल कलाकार अभिराज ठाकुर ने श्रीजी राधा रानी को रिझाते हुए अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे। सुना कर भाव विभोर कर दिया। राजेश गर्ग टीनू, राजेन्द्र पंसारी,कोमित अग्रवाल, गौरांशगगन, पुनीत सिंघल,काव्या सिंघल, अनुज, महेश कुमार, प्रमोद कुमार, निखिल गर्ग आदि ने भक्ति गीतों का अजब समां बांधा। श्रृद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति रस में डूबकर गिर्राज धरण का गुणगान किया और पुण्य अर्जित किया। गिर्राज महाराज को छप्पन भोग लगाया गया।देर रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके किया गया। सचिन अग्रवाल, विनोद कुमार, सुरेश, संजय सिंघल, सुशील कुमार पवन कुमार, राकेश कुमार, राजीव गुप्ता,संजीव, मंगल सेन शर्मा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक शाम गिर्राज धरण के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस की बयार झूम उठे श्रृद्धालुओं ने लगाये भक्ति सागर में गोते गिर्राज महाराज को लगाया छप्पन भोग
