औरंगाबाद : बुलंदशहर वन विभाग के कर्मचारियों ने कस्बे के ईदगाह के समीप से एक अजगर पकड़ा। अजगर को जंगल में सुरक्षित रुप से छोड दिया गया।गुरुवार को लोगों ने ईदगाह के समीप ख्वाजपुर रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक अजगर को देखा। ग्रामीणों की सूचना पर वन रक्षक सौरभ शर्मा एवं हुक्म सिंह ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया। पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग पंद्रह फुट बताई गई। हुक्म सिंह ने बताया कि अजगर को जंगल में सुरक्षित रुप से छोड दिया गया है।
पंद्रह फुटा अजगर पकड़ा वन कर्मियों ने जंगल में सुरक्षित रुप में किया रेक्स्यू
