औरंगाबाद : बुलंदशहर भाई बहन के स्नेह बन्धन का प्रतीक भाई दूज पर्व यम द्वितीया गुरुवार को श्रृद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में बहिनों ने भाई दूज पर अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु के लिए मंगल कामना की। मिष्ठान उपहार रेडीमेड गारमेण्ट आदि की दुकानों पर सारे दिन भीड़ उमड़ी रही। बहिन भाईयों के आवागमन के चलते सड़कों पर वाहन चालकों को जगह जगह जाम से जूझते रहना पड़ा।दीपावली महोत्सव के अंतिम दिन यम द्वितीया तिथि पर भाई दूज पर्व मनाया गया। बड़ी संख्या में बहिन भाईयों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर भाई दूज पर्व मनाया। बहिनों ने अपने भाईयों को रोली चंदन का तिलक लगाकर उनका मूंह मीठा कराया। और दौज प्रदान कर उनके दीर्घायु होने और सुखी संपन्न जीवन की कामना की। भाईयों ने अपनी बहिनों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। बाजारों में मिष्ठान उपहार रेडीमेड गारमेण्ट आदि की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
भाई दूज पर्व मनाया गया धूमधाम से बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी जाम से जूझते रहे वाहन चालक
