औरंगाबाद : बुलंदशहर अनामिका शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को बायलर पूजा करने के साथ नवीन पेराई सत्र 25-26 का विधिवत शुभारंभ किया गया। मिल प्रबंधन, अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य किसानों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।श्री रेणुका शुगर्स लि0 की इकाई अनामिका शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को आयोजित नवीन पेराई सत्र 2025-26 के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मिल उपाध्यक्ष डॉ तेजवीर सिंह ढाका वरिष्ठ महाप्रबंधक (वर्क्स) संजय कुमार ने हवन करके पूजा अर्चना करते हुए किया। अधिकारियों ने बायलर पूजा की और नवीन सत्र के शुभारंभ की घोषणा की। मिल उपाध्यक्ष डॉ तेजवीर सिंह ढाका ने बताया कि मिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं शीध्र ही गन्ना पेराई का काम शुरू कर दिया जाएगा।महाप्रबंधक गन्ना जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी किसानों का पेराई योग्य समस्त गन्ना समय से खरीद लिया जायेगा। कोई भी किसान भाई अपना गन्ना कोल्हू क्रैशर आदि में ओने पोने दामों में आपूर्ति कर अपने बेसिक कोटे के साथ साथ अपना आर्थिक नुकसान ना करें।इस अवसर पर मिल उपाध्यक्ष डॉ तेजवीर सिंह ढाका, वरिष्ठ महाप्रबंधक वर्क्स संजय कुमार महाप्रबंधक गन्ना जितेंद्र कुमार , महाप्रबंधक तकनीकी रमेश चंद्र महाप्रबंधक उत्पादन अमित सिंह सहायक महाप्रबंधक मा स एवं प्रशासन रमेश कुमार मिश्रा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य कृषकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अनामिका शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हवन पूजा पाठ के पश्चात हुई बायलर पूजा
