बुलन्दशहर : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बुलन्दशहर में पार्टी संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विशाल भंडारा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अब्दुल रब ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने किया।विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेन्द्र यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा किसानों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि नेताजी का जीवन समाजवाद और जनसेवा की मिसाल था, जिसे अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष जहांगीराबाद राजपाल लोधी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
समाजवादी पार्टी ने मनाई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि भंडारा व विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।
