निरीक्षण भवन में हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा का बुलंदशहर आगमन पर निरीक्षण भवन में जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुनील कुमार शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया। सभी ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए बुलंदशहर आगमन पर हार्दिक स्वागत किया।अपने संबोधन में मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “डिजिटल इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर नागरिक तक डिजिटल सुविधा, पारदर्शिता और सुशासन पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मंत्री जी ने आईटी क्षेत्र में बुलंदशहर के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में ई-गवर्नेंस, डिजिटल सेवाओं एवं युवाओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएं।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री सुनील कुमार शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रदेश के निरंतर विकास और डिजिटल सशक्तिकरण के संकल्प को दोहराया।