स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और युवा उद्यमियों के हुनर की झलक; विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया उद्घाटन।
बुलंदशहर : के मलका पार्क में ‘यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025’ का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर हुनरमंद कारीगरों, शिल्पकारों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवा उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।विधायक ने कहा कि “स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। जब हम अपने स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे, तभी भारत वैश्विक मंच पर और सशक्त बन सकेगा।” उन्होंने जनमानस से अपील की कि वे मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आगे बढ़ाएं।मेले में पारंपरिक हस्तशिल्प, घरेलू उद्योग, प्राकृतिक उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, मिट्टी एवं लकड़ी की कलाकृतियाँ, हस्तनिर्मित वस्त्र, जैविक उत्पाद और आधुनिक स्टार्टअप्स के इनोवेशन का संगम देखने को मिला। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए खाद्य उत्पादों व हस्तशिल्प को लोगों ने विशेष सराहना दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी, विद्यार्थी और उद्यमी शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाना और स्वदेशी उद्यमों को प्रोत्साहन देना है।