आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन

बुलंदशहर : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत राजे बाबू पार्क में जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र लोधी (स्याना), चंद्रपाल सिंह (डिबाई) और लक्ष्मी राज सिंह (सिकंदराबाद) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।मेले में स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और ODOP, खादी ग्रामोद्योग, MSME व ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े प्रतिभागियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। हस्तनिर्मित वस्त्र, मिट्टी के बर्तन, ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री, खिलौने, इलेक्ट्रिक साइकिलें और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।मुख्य अतिथि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में ऐसे स्वदेशी मेले अहम भूमिका निभा रहे हैं। दिवाली पर सभी नागरिक मिट्टी के दिए खरीदकर स्वदेशी को बढ़ावा दें।”भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा “स्वदेशी मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है। सभी लोग स्थानीय उत्पादों को अपनाकर देश के विकास में योगदान दें।”कार्यक्रम में भवतोष गुर्जर, संयोजक गौरव मित्तल, सहसंयोजक कल्पना वर्मा, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष बाल्मीकि, संजय गुर्जर, उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान, मंत्री अरविंद दीक्षित, कमल मकवाना, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक योगगुरु नरेंद्र बंसल, दिनेश धन्नू, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, अभिनव वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *