औरंगाबाद : बुलंदशहर श्री श्याम संकीर्तन मंडल नागेश्वर मंदिर की बत्तीसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। श्रृद्धालुओं ने हवन किया और संकीर्तन करते हुए श्री राधे का गुणगान किया।प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित ठाकुरद्वारे में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हवन करके किया गया। पूजा अर्चना महंत आचार्य अविनाश दास ने संपन्न कराई। सभी मौजूदा श्रृद्धालुओं ने अपनी आहूतियां दीं।हवन के पश्चात संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोमित अग्रवाल,प्रमोद कुमार आदि ने भक्ति गीतों का मधुर संगीत मय गायन कर अपने आराध्य श्री राधे का गुणगान किया।आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। संचालन महेश सिंघल ने किया। इस अवसर पर विजय गोयल, राजेन्द्र पंसारी, ठाकुर सुनील सिंह, गंगा सरन सैनी, संजय सिंघल सोनू अनुज सिंघल लवी अंकुर दीपक कुमार नमन अग्रवाल सतीश कुमार चमन सैनी निखिल गर्ग प्रमोद कुमार कल्लू, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
संकीर्तन मंडल की 32 वीं वर्षगांठ मनाई धूमधाम से हवन के पश्चात हुआ संकीर्तन
