खनौदा में सरे शाम युवक को मारी गोलीग्राम प्रधान के भाई ने पिस्टल से युवक को मारी चार गोलियां नोएडा में उपचार हालत गंभीर मामल दर्ज, नामजद आरोपी फरार

औरंगाबाद : बुलंदशहर औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खनौदा में एक युवक को ग्राम प्रधान के भाई ने पिस्टल से गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक का नोएडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद आरोपी को तलाशा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। ए एस पी रिजुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया । और पुलिस को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने के कड़े निर्देश दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खनौदा निवासी नितेश पुत्र विजय पाल सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष बुधवार को शाम लगभग साढ़े छः बजे समीपवर्ती गांव जिताका स्थित चमनवती स्कूल में लाइब्रेरी में पढ़ाई कर अपने गांव वापस लौट रहा था। मडके बाबा मंदिर के समीप खनौदा गांव के गेट के पास सामने से आ रहे कार सवार ने नितेश को टक्कर मार कुचलने का असफल प्रयास किया। नितेश गिर गया और कार सवार ने उसपर गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नितेश के तीन गोलियां पेट में तथा एक कंधे के समीप लगी। नितेश को मरा जान हमलावर कार में सवार होकर भाग निकला। सूचना पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी नाज़ुक दशा देखकर हायर सैंटर रैफर कर दिया।। घायल का,नोएडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह आइ सी यू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा बताया जाता है।घटना की जानकारी मिलने पर ए एस पी रिजुल कुमार ने मौका मुआयना किया। घायल ने पुलिस को बताया कि गोली गांव प्रधान मनोज के भाई नीटू ने चलाई है। नितेश के पिता विजय पाल सिंह ने पुलिस को नीटू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी खनौदा को नामजद करते हुए तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश किया आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *