बुलन्दशहर : (सिकन्द्राबाद) शक्ति मंदिर के संत बाबा प्रकाश दास जी के शरीर पूर्ण होने की सूचना पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी रोड स्थित शक्ति मंदिर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।विधायक ने कहा कि बाबा प्रकाश दास जी ने अपना पूरा जीवन भक्ति और सेवा को समर्पित किया। उनका आशीर्वाद सदैव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
संत बाबा प्रकाश दास जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक।
