- कोई बना राम तो कोई बना सीता
- काली हनुमान स्वरुपों में किया प्रभावित
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को रामायण आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे मुन्नों ने रामायण आधारित पात्रों के मोहक रूप धारण करके खूब लुभाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

अपने संबोधन में उन्होने कहा कि रामायण के सभी पात्र मनुष्य को जीवन जीने की कला और मर्यादा सिखाते हैं। हमेशा सच्चाई की जीत और बुराई का अंत होता है। हमें अच्छे काम करने चाहिए।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान जटायु दशरथ शिव पार्वती मां दुर्गा मां काली लक्ष्मी गणेश आदि का स्वरूप धारण कर खूब लुभाया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल ने प्रणव,अंश दृष्टि गोयल मिशिका कृषा कशिश गार्गी माहिर दृश्य भारद्वाज एवं देव शर्मा को प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किया। विजेताओं को प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में लोकेश वर्मा ललिता चौधरी बबीता सिंह शामिल रहीं। सभी स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।