अपना दल (एस) की मासिक बैठक सम्पन्न।

संगठन को मजबूत करने का आह्वान।

बुलंदशहर : अपना दल (एस) की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारें लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। कार्यकर्ताओं को जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना चाहिए।उन्होंने विधान परिषद चुनाव में शिक्षक व स्नातक मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक करने और जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्येक वार्ड से तीन संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। भुर्जी ने कहा कि कांग्रेस बिहार चुनाव को लेकर झूठा भ्रम फैला रही है, लेकिन अब मतदाता पूरी तरह जागरूक है।बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा बाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया गया और देवीपुरा स्थित महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बैठक का संचालन जिला महासचिव खालिक अंसारी ने किया। इस अवसर पर मोहित शर्मा, हाजी सबील अंसारी, गोपाल शर्मा, प्रतीक भारद्वाज, दीपक गौतम, डॉ. प्रशांत माहुर, हामिद अली सैफी, डॉ. राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *