मुरादनगर स्थित कार्यालय में एसपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी को सराहनीय कार्य करने पर अशोक स्तंभ देकर किया सम्मानित महिलाओं एवं बच्चियों को अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार किया जा रहा जागरूक
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाए जा रहे जिसमें महिलाओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे जिससे महिलाओं को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो रही जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में सबसे अधिक कार्य हो रहा जो अन्य जनपदों से आगे चल रहा जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के आदेश अनुसार सभी थाना पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए एवं अपराधियों से दूर रहने हेतु अनेक उपाय बताए जा रहे कोई भी समस्या होने पर शीघ्र पुलिस से संपर्क करने की सुझाव दिए जा रहे। गाजियाबाद कमिश्नरेट के एसपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे अभियान में सबसे अहम भूमिका निभाई जा रही जिनके द्वारा सराहनीय कार्य करने के उपरांत महिलाओं को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम किए जा रहे। जिन्होंने अपने अंतर्गत आने वाली सभी थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को शीघ्र समाप्त किया जाए और महिलाओं को सिर्फ सुरक्षा का अहसास हो। जिनके द्वारा महिलाओं की अनेक शिकायती आने पर शीघ्र निस्तारण किया जा रहा और अपराधियों को सबक सिखाया जा रहा। सपना सनी पत्रकार एवं मेकओवर निवासी ड्रीम होम्स वेब सिटी द्वारा अनेक महिलाओं के साथ मोदीनगर स्थित एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर सुरेंद्रनाथ तिवारी जी से मुलाकात की एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु अनेक विषयों पर चर्चा की तथा एसपी देहात द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर उन्हें अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र अन्य ठोस कदम उठाने की आश्वासन मिला।