शिकारपुर : तहसील में तैनात रहे आशीष कुमार सिंह तबादला सदर बुलन्दशहर होने के बाद शिकारपुर एसडीएम का पदभार डिवाई तहसील से आए अरविंद कुमार सिंह ने संभाल लिया उनके पदभार संभालते ही पूरा तहसील स्टाफ हरकत में आ गया सबसे पहले उन्होंने सभी स्टाफ की जानकारी प्राप्त की और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाना अधीनस्थों की बैठक में उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए उन्होंने बताया कि भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा तहसील में न्याय प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त कर हर फरियादी की समस्या का समय पर निराकरण किया जाएगा नवनियुक्त एसडीएम की नम्रता पूर्ण व्यवहार से लोग प्रभावित नजर आए एसडीएम ने गुरुवार को ही पदभार ग्रहण कर कार्य को गति दी ।