बुलंदशहर : में दिनांक 29 सितंबर 2025 को श्री सप्त भवानी अखाड़ा कमेटी शमशान वासिनी मैया की भव्य शोभायात्रा निकाली गई व्यापारी सुरक्षा फॉर्म में युवा जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने अपने आवास परिवार सहित पर शमशान वासनी जी की महा आरती की आशीर्वाद प्राप्तकियावही अंसारी रोड पर भी भव्य महा आरती का आयोजन किया गयाजिसमें मां शमशान वासिनी ने भक्तों को बहुत सुंदर दर्शन दिए आरती का आयोजन योगेश कुमार वर्मा नटराज क्रिएशन साठा बुलंदशहर के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साक्षी अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन महिला विंग को बुलाया गया भव्य और सुंदर आयोजन के चलते भक्त जनों ने मां शमशान वासिनी के स्वरूप का आनंद लेते हुए धर्म लाभ उठाया
शमशान वासिनी मैया की जगह-जगह हुई भव्य महाआरती
