बुलंदशहर : में आज दिनांक 30 सितंबर को एक पीडीए चौपाल का आयोजन सेशैलटन होटल में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन कोमल गुर्जर एडवोकेट ने कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी जी रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी लोग गुर्जर समाज के शामिल हुए जो गुर्जर चौपाल चल रही थी अब उसका नाम पीडीए चौपाल रख दिया है राजकुमार भाटी जी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री घोर जातिवादी हैं वह हमारे समाज की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं और हमारे समाज पर अत्याचार कर रहे हैं हम गुर्जर समाज को एक जुट करने के लिए बुलंदशहर में गुर्जर समाज के बीच मे चौपाल का आयोजन कर रहे हैं हम अपनें समाज को जागरूक करने के लिए अपने समाज के बीच में लोगों को बांटने आए हैं की जो हमारे हिस्सेदारी है वह हमें पूर्ण रूप से नहीं मिल रही है भाजपा सरकार हमारे समाज पर लगातार अत्याचार कर रही है अभी हमारे गुर्जर समाज के मेरठ में 25 लोगों को जेल भेजने का काम इस भाजपा सरकार ने किया 132 विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश में गुर्जर निवास करता है इस बार यह गुर्जर समाज बीजेपी को हराने का कार्य करेगा राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा कोमल गुर्जर एडवोकेट ने बताया गुर्जर समाज इस बार बीजेपी सरकार की विदाई कर देगा गुर्जर समाज अब जाग चुका है मुझे समाज को जगाने की अलख राजकुमार भाटी जी ने जगा रखी है हमारे वीर विजय सिंह पथिक हर्बल वाटिका का भी बोर्ड उखाड़ दिया है इस बार गुर्जर समाज भाजपा को विदा करके ही सांस लेगाइस मौके पर नरेंद्र सिंह नगर एडवोकेट, तेजपाल प्रधान जी, विकास प्रधान जी, इंद्र प्रधान जी, श्री चंद कपासिया जी, जगमाल राठी, राकेश राठी , देवेंद्र टाइगर एडवोकेट, राहुल अवाना, दिनेश, सत्ते ठेकेदार, सचिन, राहुल मावी, सोनू मावी, दिनेश प्रधान ,मनोज राठी, आदि लोगों उपस्थित रहे
पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया
