30 करोड़ की लागत से निर्माण अधीन सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग होने

सड़क बनने के 2 दिन बाद ही उखड़ने से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने अनूपशहर शिकारपुर मार्ग को मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर अधिशासी अभियंता से ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने घटिया सामग्री की जांच कर सड़क को मानक अनुसार बनवाने की मांग की

बुलंदशहर : में मंगलवार को अनूपशहर से शिकारपुर व भेलैई रिवाड़ा तक लगभग 30 करोड़ की धनराशि से चौड़ीकरण कर बनाई जा रही सड़क का काम शुरू होने व सड़क बनने के 2 दिन के उपरांत ही उखड़ने से आकर्षित राहगीरों व ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में शिकारपुर रोड बिबियाना ताल चौराहे पर लोक निर्माण विभाग हाय हाय लोक निर्माण विभाग मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया व राहगीर व ग्रामीणों द्वारा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव से अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बुलंदशहर राहुल शर्मा से फोन के माध्यम से शिकायत कर ठेकेदार द्वारा सड़क के नीचे डाली गई घटिया जीएसईबी व डाले जा रहे विडमेट व सड़क निर्माण के दो दिन उपरांत ही उखड़ जाने जिसकी ग्रामीणों द्वारा सड़क पर झाड़ू से एकत्रित की गई बजरी की वीडियो बनाकर शिकायत करते हुए घटिया सामग्री से निर्माण कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करते हुए सड़क को मानक के अनुसार बनवाने की मांग की शीघ्र सड़क का निर्माण मानक के अनरूप न होने व घटिया सामग्री के उपयोग कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई व जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शीघ्र तहसील व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आवास के समक्ष प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुमार, सुबोध राजोरा, हरज्ञान सिंह पूर्व प्रधान,सोनू कुमार, रायसिंह प्रधान, साहिल राघव, दीपक सिंह ठाकुर, विमल कुमार, दीपक राजौरा, संजय कुमार, निशांत कुमार, पिंटू कुमार, हिमांशु कुमार, मनीष विवियाना, पुष्पेंद्र लोधी, मनवीर राजपुर, कृष्णा भेलैई, यश राजोरा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *