बुलंदशहर : में आज दिनांक 29.09.2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में “भजन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। नवरात्रि हिंदू धर्म का एक पवित्र त्यौहार है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से समृद्धि, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। यह पर्व जीवन के शाश्वत चक्र, धर्म की विजय और आंतरिक परिवर्तन को उजागर करता है और हमेशा यह स्मरण कराता है कि बुराई पर अच्छाई की विजय निश्चित है। भजन की प्रस्तुति में महाविद्यालय की सभी छात्राएं देवी के नौ रूपों का प्रतिबिंब लगीं और उन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा चौधरी ,पूनम और मोनिका का ग्रुप तथा द्वितीय स्थान पर जाह्नवी शर्मा, देवांगना और नैना शर्मा का ग्रुप रहा, वही कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर पायल आयुषी, सोनी, सुरभि और शिखा तथा द्वितीय स्थान पर कविता, तनु, गुड़िया, प्रीति और तनिष्का का ग्रुप रहा। अंत में सभी छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग और निदेशक शरद अग्रवाल जी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं को अपने व्यक्तित्व में ओज और साहस जैसे गुणों का समावेश करना चाहिए ताकि वे देश का बेहतर भविष्य निर्धारित कर सकें, वहीं प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और पठन पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी इसी प्रकार प्रतिभागिता करती रहें, ऐसी कामना की। कार्यक्रम में कुमकुम वर्मा, सीमा शर्मा, पल्लवी राणा, मोनालिसा चौधरी और सोनल भारद्वाज भी उपस्थिति रही।
रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में “भजन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया
