बुलंदशहर : विजयदशमी परिवार मिलन समारोह, राणा मैरिज होम ऊंचागांव (दिनांक 28/9/2025 दिन रविवार दोपहर 2 बजे), जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महासचिव प्रदीप राघव व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने क्षेत्र के गांव डबकोरा, जमरउ, अंजनी, बांसुरी मारकपुर ककरई व गोधना में जनसंपर्क के उपरांत गांव टिटोटा में भूपेंद्र सिंह के आवास पर बैठक आहूत की गई।

क्षेत्र में जनसंपर्क कर बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा के पावन पर्व को मिलकर मनाने के सफल आयोजन को लेकर जनसंपर्क कर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महासचिव प्रदीप राघव ने उपस्थित लोगों से बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हो रहे राणा मैरिज होम में आयोजन को सभी को मिलकर सफल बनाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी द्वारा दिए जाने वाले संबोधन व मार्गदर्शन से लाभ लेकर अपनी युवा पीढ़ी को कुरीतियों से दूर रखकर राष्ट्रसेवा में जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक व जनसंपर्क में मुकेश चौहान, दुष्यंत चौहान, दिनेश राघव, रामपाल सिंह, मेघराज सिंह, भूपेंद्र राघव, मुनेन्द्र राघव, प्रिन्स राघव, मनोज राघव, रोहन राघव वीरपाल सिंह व दीपू राघव आदि उपस्थित रहे।