बुलंदशहर : चौधरी कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी बुलंदशहर को घटतोली के विरोध में शिकायत पत्र सौंपा। किसानों का आरोप है कि 20 नवंबर को वेव शुगर मिल के धमेड़ा क्रय केंद्र पर लगभग ‘पौने दो कुंतल प्रति 40 कुंतल’ की घटतोली पकड़ी गई, जिसकी शिकायत जीएम वेव शुगर मिल व जिला गन्ना अधिकारी से की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर किसानों ने योगेंद्र सिंह उर्फ मंटू चौधरी के नेतृत्व में सड़क जाम किया।किसानों ने कहा कि पूरे जनपद में ऐसी समस्याएँ बढ़ रही हैं और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। कुलदीप गुड्डू ने चेतावनी दी कि गन्ना किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी वेव शुगर मिल प्रबंधन और जिला गन्ना अधिकारी की होगी।जिलाधिकारी ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर रोहित चौधरी सहित कई किसान मौजूद रहे।
डीएम को घटतोली के विरोध में शिकायत पत्र सौंपा।
