शिकारपुर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज व जर्जर विद्युत तारों से घटनाओं से नाराज किसानों व ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तत्वावधान में किसानों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और धरना प्रदर्शन किया बिजली विभाग के उच्चाधिकारी जब धरनारत लोगों को समझाने आए तो किसानों ने बिजली विभाग के एसडीओ को घंटों तक अपने बीच बैठा लिया और शनिवार को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू होने का आश्वासन दिया गया परन्तु विद्युत उपकेन्द्र सब स्टेशन कुतुबपुर पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या को लेकर तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान, के नेतृत्व में गांव जखैता, कुतुबपुर, ढलना, जमालपुर, दरवेशपुर, मामऊ, आदि गांव के लोग शान्ति पूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें विद्युत विभाग से एसडीओ रामआशीष यादव, तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, एस आई चन्द्रपाल सिंह, पुलिस मौके पर मौजूद थे तभी धरना दे रहे लोगों से हाईडिल पर तैनात कर्मचारी एस.एस.ए. मनोज कुमार, द्वारा गलत व्यवहार व गाली गलौज देते हुए कहा कि धारणा से चले जाओ अन्यथा आप जैसे किसानों को में सबक सिखा दूंगा कोतवाली पुलिस व एसडीओ के द्वारा किसानों को बहुत समझाने के बाद शान्ति हुई भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी जलालपुर वाले, ने बिजली विभाग पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश है लेकिन लोगों को तीन-चार घंटे ही बिजली मिल रही है बिजली कटौती जैसी आदि समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसान कुतुबपुर बिजली घर सब स्टेशन पर समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन भी धरना किसान दे रहे है ।
बिजली कटौती से परेशान भाकियू टिकैत का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
Related Posts
प्रदूषण का असर: आईवीएफ सफलता पर खतरा
बुलंदशहर : उत्तर भारत में बढ़ता वायु प्रदूषण न केवल फेफड़ों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि प्रजनन क्षमता पर भी गहरा असर डाल रहा है। रिसर्च से…
महिला से 20 लाख रुपए लूटकर ले जाने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
बुलंदशहर : कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलियाघाट फाटक के निकट महिला को अपना जानकार बताकर स्कूटी सवार शातिर 20 लाख रुपए और आभूषण का बैग लेकर फुर्र हो गया…