जहाँगीरबाद : पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक अकटूबर को जनपद के चौबीसा गांव मोहाना में स्व:मुलायम सिंह यादव जी की प्रतिमा का अनावरण करने आयगे जिसकी तैयारिया जोरो पर चल रही है सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली टीम के साथ जिले भर का दौरा कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दे रहें है और भीड़ जुटाने के लिये संसाधन की व्यवस्था में लगे है । इसी के तहत सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने जहाँगीरबाद में विनोद यादव के आवास पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक कर जिम्मेदारी दी है और विधानसभा स्तर पर 11 सदस्यों की टीम बनाई है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक अक्टूबर को जनपद के चौबीस के गांव मोहाना में नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके बाद एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे । सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिये हर विधानसभा क्षेत्र में टीम गठित कर जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है और बसों व कारो से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंच ने की अपील की है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद हिमायत अली, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, पुर्व विधायक होशियार सिंह ने कार्यक्रम में भारी संख्या लोगो लेजाने की बात कही है। इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव बादल यादव,अनूपशहर विधानसभा प्रभारी शेख रईस अहमद, हुसैन अली,सभासद सुल्तान अंसारी, हाजी अख्तर, रामकिशोर लोधी,परवेज आलम,अजय कुमार,हाजी खालिद, डॉ फैसल,नरेंद वेदजी,मोहसिन गाजी, निजामुद्दीन सैफी,रविन्द्र यादव,आबिद खान,अनिल लोधी,नईम प्रधान, सेईम कुरैशी, जावेद अली, समेत आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब अली व संचालन बादल यादव ने किया।
मुलायम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, तैयारियों जुटी सपा
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…