बुलंदशहर : आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को बुलंदशहर के जिला स्तरीय गन्ना किसानों एवं गन्ना समिति की एक सामान्य निकाय बैठक गन्ना समिति के अध्यक्ष सुनील यादव जी की अध्यक्षता में बुलंदशहर में रखी गई जिसमें सभी गन्ना मिलों के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे जिसमें गन्ना किसानों को हो रही समस्याओं को रखते हुए किसानों ने अपने मत रखें तथा क्षेत्र में मिल के सेंटरों का चुनाव करने के लिए प्रस्ताव पत्र गन्ना समिति के अध्यक्ष सुनील यादव जी को दिए गन्ना मिलों के द्वारा किसान की ठगी को प्रमुखता से उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने मिल प्रशासन गन्ना समिति को खुली चुनौती दीकिसानों से खुलेआम बोगी पर 30 किलो गन्ना लिया जा रहा है गत वर्ष के साक्ष्य दिखाते हुए टोल बाबू को खुलेआम 2 से 3% तोल में गड़बड़ कर किसानों को ठगे जाने के आरोप लगाएजर्जर हालत के वाहनों से गन्ना धुलाई कराई जाती है जिस कारण रास्ते में ट्रैकों को पलट जाने पर भी किसानों को ही देना पड़ता है हर जानाअन्य किसान संगठन भी मौके पर उपस्थित रहे जिन्होंने भारतीय किसान संपूर्ण भारत की मुहिम का समर्थन करते हुए घटतोली न करने देने की बात का समर्थन किया l
जिला स्तरीय गन्ना किसानों एवं गन्ना समिति की एक सामान्य निकाय बैठक
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…