बुलंदशहर : साठा स्थित देवी मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी का त्यौहार जहां श्री देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया जहां महिला श्रद्धालुओं ने श्री राधा जन्मोत्सव की बधाइयां गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया महिला श्रद्धालु नीलम द्वारा मैं तो भानु बाबा के डिंग जाऊंगी हां बधाई लेके आऊंगी भजन गाया तो वही रजनी गोयल द्वारा मेरी लाडो का जन्मदिन आयो री, तीन लोकन से प्यारी राधा रानी हमारी, मिश्री से मीठे बोल हमारी राधा रानी के भजन गाकर सभी महिला श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया तो वही महिला श्रद्धालु मधु बंसल द्वारा बरसाना बजत बधाई किरत घर लाली आई भजन गाया गया इसके उपरांत भगवान श्री गणेश की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर संजीव शर्मा, सुमित शर्मा , सौरभ, रजनी शर्मा ,मधु , नीलम ,रजनी गोयल, मीनू , मोहिनी , रूपाली, रेशू, शिवम , आशु, विक्की, निकुंज, ह्रदय आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
श्री देवी मंदिर साठा पर बड़े ही धूम-धाम मनाई गई श्री राधाष्टमी, झूम उठे श्रद्धालु
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…