बुलंदशहर : आज दिनांकः 11.09.2024 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद बुलन्दशहर के विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर के थाना अहमदगढ़ के ग्राम ढकनगला निवासी रामवीर कश्यप पूर्व प्रधान के घर पहुंचा। श्री रामवीर कश्यप की कुछ दिनों पूर्व बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी ली तथा शोकाकुल परिवार की न्याय के लिए लड़ाई उच्च स्तर पर लड़ने का भरोसा दिलाया। मृतक पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप के बेटों सत्येंद्र कश्यप, नरेंद्र कश्यप व मृतक के भाइयों फ़ौजवीर सिंह कश्यप व धर्मवीर कश्यप ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कुछ लोग साज़िश करके नामजद आरोपियों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को लगातार अभी भी धमकियां मिल रही हैं, जिस कारण परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीड़ित परिवार भयभीत है, सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आरोपी अभी भी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं। पूर्व प्रधान रामवीर सिंह हत्याकांड की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करायी जाए तथा पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री हाजी फज़र्लुरहमान पूर्व सांसद सहारनपुर लोकसभा, डा0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0 व पूर्व एमएलसी, मांगेराम कश्यप प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उ0प्र0, फकीर चन्द्र नागर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उ0प्र0, मुकेश शर्मा पूर्व विधायक, महेन्द्र बाल्मीकि पूर्व विधायक, मतलूब अली ज़िलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुलन्दशहर, राजकुमार बघेल विधानसभा अध्यक्ष शिकारपुर, अर्चना पंडित राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी महिला सभा, मोहम्मद राशिद क्रेन वाले, हाजी अकरम अली सभासद नगर पालिका पारिषद बुलंदशहर, सज्जन कुमार कश्यप रिटायर्ड सूबेदार, हाजी अख्तर क़ुरैशी, फहीम आलम, दिलशाद एडवोकेट सभासद प्रतिनिधि शिकारपुर, कल्याण सिंह, नवाब सिंह कश्यप, नैन सिंह कश्यप आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…