बुलंदशहर : में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 24 12.2024 को जिला मुख्यालय पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दी गई बाबा साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में होने वाले जिले मुख्यालय पर विरोध मार्च को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा विधानसभा विधानसभा व विकास क्षेत्र अनूपशहर के पांच दलित गांव में चौपाल आयोजित कर सरकार के गृहमंत्री अमितशाह द्वारा बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने लोकतंत्र को खत्म करने और बाबा साहब के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में होने वाले 24 दिसंबर के विरोध मार्च में सभी ब्लॉकों से पांच पांच गांव के साथ-साथ बड़े पैमाने पर बाबा साहब के मानने वाले लोगों को शामिल कर अमित साहब बीजेपी की संविधान विरोधी व दलित विरोधी नीति को उजागर कर मार्च को सफल बनाने के आह्वान के साथ विधानसभा क्षेत्र व विकास क्षेत्र अनूपशहर के पांच गांव जिनमे रोरा सोरामपुर अनिवास बच्ची खेड़ा आदि गांव में जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रज्ञा गौड ब्लॉक अध्यक्ष बबलू कुरेशी नगर अध्यक्ष सलाम खां के साथ चौपाल आयोजित कर देश के गृहमंत्री अमित साहब बीजेपी सरकार को बाबा साहब को अपमानित करने अवध में टिप्पणी करने की दोषी के साथ-साथ संविधान को खत्म करने आरक्षण को कमजोर करने व बाबा साहब दिए गए समानता के अधिकार के साथ-साथ भाई से भाई को लड़ा कर धर्म व जाति के नाम पर वोट बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आगामी 24 दिसंबर को होने वाले जिलामुख्यालय बुलंदशहर में अमित शाह के विरोध व बाबा साहब के सम्मान के मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया चौपाल में प्रज्ञा गौड सलाम खान बबलू कुरैशी दीपक कुशवाहा रायसिंह प्रधान राजकुमार जाटव सुखपाल जाटव कायम सिंह जाटव कनछी सिंह प्रधान सोहरामपुर सोहनलाल जाटव राजेंद्र जाटव अमित जाटव बच्ची खेड़ा प्रधान योगेंद्र जाटव तेजिंदर जाटव जीतू जाटव गुड्डू जाटव सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।.
शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड के साथ 24 तारीख को जिला मुख्यालय पर होने वाले अमित शाह के विरोध में मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया
Related Posts
महाविद्यालय लखावटी में हुआ डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का समापन आनंदा डेयरी ने किया सात दिवसीय आयोजन
औरंगाबाद : बुलंदशहर देश में डेयरी कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत आनंदा ग्रुप आफ मिल्क उत्पाद के सौजन्य से अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सात दिवसीय डेयरी उद्यमिता…
भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) ने किया संगठन का विस्तार
बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन ( किसान सभा) ने आज संगठन का विस्तार किया। जिसमें जिला अध्यक्ष हरेन्द्र राठी ने आज पंडित हरिश्चन्द्र शर्मा को जिला मिडिया प्रभारी,रिहान खान को…