बुलंदशहर (गुल टाइम्स): आज शिकारपुर विधानसभा के खेलिया गांव में रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गौर इकबाल साहब ,क्षेत्रीय अध्यक्ष आदरणीय नौशाद भाई व उनके साथ में आए सभी का लोगो का जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी , जनपद के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का पटका पहना कर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
स्वागत समारोह में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज 36 बिरादरी व सभी अल्पसंख्यकों के नेता है और उनका लक्ष्य सबका सम्मान, सबका साथ, भाईचारा कायम करना है और दलित किसान मजदूर की आवाज उठाना ताकत देना है।
आज यदि देश में नेता है तो चौधरी जयंत सिंह है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौर इकबाल साहब ने भी कहा कि यदि अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा हितैषी चौधरी जयंत सिंह हैं। हम सबको मिलकर उनके साथ मजबूती से खड़ा रहना है।
स्याना के पूर्व दिलनवाज खान ने कहा की तानाशाही राजा को झुकाने का काम चौधरी जयंत सिंह ने किया है। उसके बाद लोगों बाबा साहब को याद करते हुए आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया ।
इस मौके पर पार्टी के सम्मानित नेता डॉ भीष्म सिंह, आसिफ गाजी, ठाकुर सुनील सिंह जी, नावेद मियां फुरकान अली, जफरुद्दीन अली जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पसंख्यक,सतवीर दीवान नरेश प्रताप सिंह चौधरी जगबीर सिंह गवर्नर सिंह पहलाद सिंह चौधरी हरकेश चौधरी आदि मौजूद रहे ।