बुलंदशहर : आज नगरकोतवाली में खुशी पुत्र सत्येंद्र ने शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया कि 7 दिसंबर 2024 को रात लगभग 10:00 बजे आशु अरविंद कपिल हेमा अभिषेक फिरोज पुत्र आलम फिदोष पत्नी आलम सुमन पत्नी लोकेंद्र निशु ऑफ निक्की पत्नी मुज्जमिल कुरैशी 810 अज्ञात अंधेरा होने के कारण पहचान ना पाई मेरे घर पर पथराव कर दिया और गेट तोड़कर अंदर घुस आए और मेरी मां शीला व भाई वंश के साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फिरोज अरविंद आशु कपिल ने फाड़ दिए मेरी कॉलर भरकर बलात्कार करने के इरादे से पटक दिया मैं बड़ी मुश्किल अपनी इज्जत बचाई और 112 नंबर पर कॉल की 109 12 नंबर की गाड़ी up30dg553 आई उन्होंने भीड़ से हमारी जान बचाई हमारे घर पर हुए पत्र की वीडियो तथा भीड़ इतनी उत्तेजित भी की पुलिस के सामने ही कहने लगे इसे खुशी को उठाओ और ओर इसका बलात्कार करो जब पुलिस को इतना इतना सुन तो पुलिस उपरोक्त लोगों को पकड़ने को भाग तो उपरोक्त लोग भाग गए और पुलिस भी हमें हमारे घर करके चली गई पुलिस के जाते ही उपरोक्त लोगों ने हमारे साथ पून मारपीट शुरू कर दी और हमें मारते हुए काशीराम आवास से बाहर खड़ा कर दिया तथा फिरोज बच्चों की और गंदी गंदी गाली देने लगा मैंने इसकी सूचना चौकीइंचार्ज मोहसिन सर को भी उन्होंने फैंटम भेज दी फैंटम को देखकर भीड़ भाग गई पुलिस कर्मियों ने कहा कि आज यह बदमाश लोग आपको मार देंगे आप थाने जाकर इनके खिलाफ एप्लीकेशन दो हम कार्रवाई करेंगे तथा पुलिस ने हमारी जान बचाते हुए थाने लाकर छोड़ दिया वहीं हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी ने पीड़ित की मदद कराई और न्याय की मांग की
पीड़ित ने नगर कोतवाली में कराई रिपोर्ट दर्ज
Related Posts
महाविद्यालय लखावटी में हुआ डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का समापन आनंदा डेयरी ने किया सात दिवसीय आयोजन
औरंगाबाद : बुलंदशहर देश में डेयरी कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत आनंदा ग्रुप आफ मिल्क उत्पाद के सौजन्य से अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सात दिवसीय डेयरी उद्यमिता…
भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) ने किया संगठन का विस्तार
बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन ( किसान सभा) ने आज संगठन का विस्तार किया। जिसमें जिला अध्यक्ष हरेन्द्र राठी ने आज पंडित हरिश्चन्द्र शर्मा को जिला मिडिया प्रभारी,रिहान खान को…