- नायब तहसीलदार ने किया मौका मुआयना
- ठहरने वाले का आधार दर्ज करने के कड़े निर्देश
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल): नायब तहसीलदार सदर ललित नारायण प्रशांत और नायब तहसीलदार सिटी स्नेह कुमार तिवारी ने गुरुवार शाम नगर पंचायत कार्यालय पर स्थित रैन-बसेरे का मौका मुआयना किया।
उन्होंने कमरे में रखे फालतू सामान को वहां से हटाने कमरे में हीटर का प्रबंध करने तथा ठहरने वाले व्यक्ति का नाम पता और आधार कार्ड देखकर आधार नंबर रजिस्टर में दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए।
रैन-बसेरे की नियमित साफ़ सफाई तथा सुचारू ढंग से व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए गए। लेखपाल वेद सिंह नेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।