- सौंपी नगर पंचायत को
- लगा नगरपंचायत की मिल्कियत का बोर्ड
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : कस्बा औरंगाबाद में पंचायती जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने का सिलसिला जारी है। कस्बे में हजारों बीघा सरकारी जमीन नेताओं, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सैटिंग के चलते भूमाफियाओं ने कब्जा रखी है।
कहना उचित होगा कि भूमाफियाओं ने जितनी जमीन इस कस्बे में जबरन कब्ज़ा लीं उतनी पूरे प्रदेश में शायद ही किसी और कस्बे में हड़पी गई हो। फिलहाल राजस्व विभाग की कड़क कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को लेखपाल वेद सिंह ने अधिकारियों के निर्देश पर मूढ़ी बकापुर रोड़ स्थित गाटा संख्या 211 में लगभग दस बीघा जमीन पैमाईश करके नगर पंचायत के हवाले की।
नगर पंचायत की मिल्कियत का बोर्ड इस कब्जा मुक्त भूमि पर लगा दिया गया। वह अलग बात है कि यह बोर्ड कब तक सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के विजय सिंह ओमदत्त लेखपाल वेद सिंह आदि मौजूद रहे।