बुलंदशहर : स्याना में सोमवार को मांगेराम त्यागी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के गढ़ बस स्टैंड पर स्थित कैम्प कार्यालय पर किसान मसीहा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि पर कार्यकर्ताओं ने हवन कर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर किसानों ने बाबा टिकैत को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए किसान हितों के संघर्षों को याद किया एवं प्रण लिया कि हम सभी मिलकर बाबा टिकैत के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर किसान मजदूरों के हितों की लड़ाई को जारी रखेगे।इस अवसर पर युवा किसान नेता कपीस त्यागी, विपिन चौधरी पिंटू चौधरी अंकुर त्यागी, विजय शर्मा, ओमप्रकाश जाटव जितेंद्र ठाकुर अनुज त्यागी, रवि कुमार, कलवा खा, बाबू मलिक, अमित कुमार, मनोज कुमार, सुरेश मेम्बर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।