बुलंदशहर में ‘बड़े पशुओं की जाँच एवं जागरूकता’ पर संगोष्ठी

सफलतापूर्वक सम्पन्न — Vetscan Diagnostics ने की डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर की शुरुआत

बुलंदशहर : 27 जून 2025 Vetscan Diagnostics द्वारा बड़े पशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने हेतु बुलंदशहर में एक अत्यंत सार्थक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य ‘हिट एंड ट्रायल’ जैसी उपचार पद्धति से आगे बढ़कर प्रमाण-आधारित पशु उपचार को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर Vetscan Diagnostics के संस्थापक डॉ. राकेश सिंह एवं सह-संस्थापक व सीईओ श्री रजनीश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि अब समय आ गया है जब ग्रामीण भारत के पशु चिकित्सकों को भी सटीक और समयबद्ध निदान की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने Vetscan की तकनीकी क्षमताएं, रिपोर्टिंग सिस्टम और ‘डिजिटल डॉक्टर सपोर्ट’ अवधारणा को साझा किया।*कार्यक्रम में Paras Dairy के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज गुप्ता जी ने भी विशिष्ट रूप से हिस्सा लिया और Antimicrobial Resistance (AMR) के बढ़ते खतरे पर ध्यान आकर्षित करते हुए सटीक जांच के महत्व को रेखांकित किया*।सबसे उल्लेखनीय घोषणा यह रही कि Vetscan Diagnostics ने बुलंदशहर में अपना नया कलेक्शन सेंटर लॉन्च कर दिया है, जहाँ से अब बड़े पशुओं के सैंपल—जैसे खून, यूरिन, मल, और कल्चर जांच हेतु—संग्रहित कर लखनऊ और अन्य प्रोसेसिंग लैब्स में भेजे जाएंगे। इससे न केवल स्थानीय पशुपालकों को राहत मिलेगी बल्कि AMR जैसी वैश्विक चुनौतियों से भी अधिक प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा।कार्यक्रम का सुदृढ़ संचालन पशुपालन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राव ज़ैद के निर्देशन में हुआ, जिनकी निरंतर मेहनत व समर्पण से यह आयोजन सफल बना।*Vetscan Diagnostics का यह प्रयास स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि देश के कोने-कोने तक जिम्मेदार पशु चिकित्सा सेवाएं पहुँचाना अब सिर्फ सपना नहीं—बल्कि एक संगठित मिशन बन चुका है*।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *