बुलंदशहर : में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में 10 दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 12.06.2025 से 21.06.2025 तक आयोजित किए जा रहें हैं। इस श्रृंखला में नौवें दिन के कार्यक्रम में ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘ जो इस वर्ष योग हेतु थीम है इस संकल्पना को बढ़ावा देते हुए, आज दिनांक 10.06.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य को स्थिर रखने और स्वास्थ्यवर्द्धन हेतु सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का क्रमशः अभ्यास किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी ने छात्राओं को सूर्य नमस्कार की महत्ता बताते हुए कहा कि स्रोत मुद्रा गतिशीलता का एक क्रम है जिसे प्रवाहपूर्ण तरीके से करके हम भौतिक और आध्यान्तिक स्व के मध्य सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं।
छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य को स्थिर रखने और स्वास्थ्यवर्द्धन हेतु सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का क्रमश अभ्यास किया गया
