जहांगीराबाद : बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर के मौहल्ला कायस्थवाड़ा में स्वामी शांतानंद महाराज का 28 वां महानिर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर 23 दिसम्बर को रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है तत्पश्चात 25 दिसम्बर को साधु संतों का आगमन होता है। महानिर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें साधु संतों को भोग लगाने के बाद हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसाद पाते हैं। गढ़मुक्तेश्वर, अवंतिका, भृगु क्षेत्र, उत्तरकाशी व हरिद्वार से आये बड़ी तादाद में साधु-संतों के आगमन से पूरा नगर पावन हो गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच शांतानंद महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक विनोद ओझा व प्रमोद ओझा ने सभी आगंतुक साधु संतों को भोजन करा कर व कम्बल देकर उनका आशीर्वाद लिया। आयोजक संजय ओझा, राजीव शर्मा उर्फ बब्लू ओझा व पंकज ओझा ने बताया कि हमारे दादा स्वामी शांतानंद महाराज ने हरिद्वार में ही सन्तवेश में अपना देह त्यागा किया था। उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम पिछले 27 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है। इस बार 28 वां महानिर्वाण दिवस आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सन्तोष भारद्वाज, मनोज ओझा, राकेश ओझा, मनु ओझा, शिवम ओझा, लोकेश ओझा, सुनील राघव, अमित गोयल,मुकेश भारद्वाज, हरिकिशन शास्त्री आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं कार्यक्रम में सांसद भोला सिंह, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, अनूपशहर ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह, जहाँगीराबाद ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान, श्यौपाल सिंह गुर्जर, स्वामी परमदेव महाराज, दामिनी गौड़, जिला पंचायत सदस्य पति रामपाल सिंह खालौर, नरेंद्र शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, हरेंद्र सिंह, हरिराज शर्मा, रामहरी गोयल, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, ग्रीश गर्ग, शरद अग्रवाल, कृष्णकांत वार्ष्णेय, अविजित चौहान, कुणाल ओझा, दीपांशु ओझा, हिमेश ओझा, हर्षित गर्ग, सोनू भारद्वाज, कैलाश सैनी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
स्वामी शांतानंद महाराज के 28 वें महानिर्वाण दिवस पर हुआ संत समागम संतों के आगमन से पावन हुआ नगर
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…