फायरिंग में बाल बाल बचे हाजी युनुस
बुलंदशहर (गुल टाइम्स): हाजी युनुस मरहूम पूर्व बीएसपी विधायक हाजी अलीम के है भाई, दो दिन पहले ही हाजी युनुस ने बीएसपी छोड़, थामा था राष्ट्रीय लोक दल का दामन
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी युनूस की गाडियों पर शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने की घटना को दिया अंजाम।
लगभग 40 से 50 राउंड फायरिंग की सूचना, फायरिंग से हाजी युनुस के काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त।
4 से 5 लोग घायल। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल प्रशासन ने किया दिल्ली रेफर।
दिल्ली ले जाते समय एक घायल की मौत
डीएम व एसएसपी पहुंचे मौके पर।
मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस प्रशासन अलर्ट।जांच में जुटी पुलिस।