प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने दीपू गर्ग को व्यापारी रत्न से किया सम्मानित
40 व्यापारियों को व्यापार रत्न व व्यापार शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया
जीएसटी व फूड विभाग के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाएगा व्यापार मंडल
बुलंदशहर : आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा है कि 1 जून से जीएसटी व फूड विभाग के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ व्यापार मंडल हल्ला बोल अभियान चलाएगा। इसका नेतृत्व संगठन द्वारा बनाई गई व्यापारी सेना करेगी। श्री अग्रवाल आज मेरठ के पी एल शर्मा स्मारक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि व्यापारी सेना की औपचारिकता लगभग पूरी हो गई है। अभी तक 32 जनपदों में व्यापारी सेना में शामिल होने के लिए आवेदन आ चुके हैं। मई में उनको प्रशिक्षण देकर जून से मैदान में उतार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब चाहे जीएसटी हो या फूड विभाग बिजली विभाग हो या माप तोल विभाग, व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर पायेंगे। उनके उत्पीड़न को खत्म करने के लिए व्यापारी सेना मैदान में उतरेगी।
श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सेना पूरे प्रदेश में जीएसटी के उन सभी अधिकारियों के खिलाफ अदालतों में मुकदमे दर्ज कराएगी जो 40 लाख टर्नओवर से कम वाले व्यापारियों को जबरन जीएसटी में पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी सैनिकों के काम पर भी संगठन लगातार नजर रखेगा। पहले 3 महीने में व्यापारी सैनिकों के उनके काम के प्रति समर्पण को देखा जाएगा उसके बाद ही उन्हें परिचय पत्र आदि दिए जाएंगे।
इससे पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों के मंचासीन होने के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में करीब 50 जिले के 1500 व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेशभर से आए सभी जिलों में से 40 व्यापारी नेताओं को व्यापारी रत्न व व्यापारी शिरोमणि से सम्मानित किया गया, जिसमें व्यापार रत्न से अलीगढ़ जिले को प्रथम स्थान, बिजनौर व बुलंदशहर को सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान तथा हाथरस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अलीगढ़ से श्री प्रदीप गंगा, बुलंदशहर से श्री दीपू गर्ग, बिजनौर से श्री मनोज कुच्छल को व्यापार रत्न से सम्मानित किया गया
व्यापार शिरोमणि से श्री राधेश्याम अग्रवाल, हाथरस, श्री प्रदीप गर्ग हापुड़, श्री जय गोपाल (वी.आई.वी.), अलीगढ़, श्री रजनीश बिजनौर, श्री पवन संगल शामली, श्री नरेश गोयल सहारनपुर, श्री मोहल्ड मल गर्ग सहारनपुर, श्री नरेश पाण्डे आगरा, श्री मनोज गुप्ता आगरा, श्री अरूण तोमर बागपत, श्री नीरज स्वमी बुन्देलखण्ड, श्री विवके जैन झॉसी, श्री राघव वर्मा, श्री मनोज कौशल फर्रूखाबाद, श्री संजय गुप्ता कायमगंज, श्री सुधीर अग्रहरि महराजगंज, श्री मनोज सिंह हरिमूर्ति बस्ती, श्री परमात्मा शरण मधेशिया बस्ती, श्री मनोज अग्रवाल सुल्तानपुर, श्री अतुल जैन लखनऊ, श्री साई कुनाल बलिया, श्री आलोक बंसल मथुरा, श्री नवनीत गुप्ता बदायूॅ, श्री प्रेमचन्द गुप्ता गाजियाबाद, श्री सुधीर मित्तल गाजियाबाद, श्री अफरोज जिलानी पीलीभीत, श्री कपिल अग्रवाल पीलीभीत, श्री अशोक तायल कायमगंज, श्री मनोज अग्रवाल हाथरस, श्री प्रवीण वार्ष्णेय सासनी, श्री आलोक दीक्षित इटावा को सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों को पटका पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री मनोज अग्रवाल ने किया
