औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में उल्लास और उमंग पैदा करते हैं हमें सभी त्यौहार मिल जुल कर उत्साह पूर्वक मनाने चाहिये। प्राइमरी विंग्स के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र सांता क्लॉज की पोशाक धारण कर के आये जबकि बच्चियों ने रंग बिरंगी परियों का वेश धारण किया। लाल सफेद गुलाबी पीले और हरे वस्त्रों से सुसज्जित परियों ने सभी का मन मोह लिया।बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मनोहारी नृत्य करते हुए सभी के आकर्षण के केंद्र बने।।क्रिसमस ट्री बनाया गया और संता क्लाज बने बच्चों ने साथियों को टाफी बिस्कुट चाकलेट आदि वितरित किये। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने ईसा मसीह के आदर्श बताये और बच्चों को सच बोलने और दूसरों की सहायता करने का आवाहन किया। प्राइमरी विंग्स संयोजक बबीता सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।

Spread the love