बुलंदशहर : में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज दिसंबर 23 दिसंबर को मामन रोड स्थित वृद्ध आश्रम पर वृद्ध जनों की आवश्यकता अनुसारउनका ठंड के बचाव हेतु
गरम कैप ,जुराब, दस्ताने ,दीवार घड़ी एवं वृद्ध जनों को ऊंचाई पर बैठने में दिक्कत ना हो उसके लिए स्टूलआदि का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
व्यवस्थापक अशोक गर्ग जी द्वारा रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा किए जा रहे समय-समय पर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया अध्यक्ष जुग्नेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, दीपक बंसल, अनुराग अग्रवाल अर्जित गर्ग, अमित गर्ग, शिखर अग्रवाल, अजय मित्तल,आदि मौजूद रहे